CM शिवराज कल हो सकते हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, ट्वीट कर कहा- 'कोरोना के कोई लक्षण नहीं'

भोपाल। कोरोना से संक्रमित पाए गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल अस्पबताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। खुद एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि अब वो ठीक हैं और उन्हें कल यानी सोमवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट में बताया है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।
पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि- अब वो स्वस्थ हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। रविवार किए गए ट्वीट के अनुसार आज सुबह उनका सैंपल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज वर्क फॉर्म अस्पताल कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने से लेकर कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं। साथ ही कई पार्टी मीटिंग में भी वो अस्पताल से ही शामिल हो चुके हैं।
बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की चपेट में कई नेता भी आ चुके हैं। प्रदेश सरकार व भाजपा के अनेक मंत्री, नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि बाकी मंत्री क्वारेंटाइन हैं। इसके चलते सत्ता व संगठन की गतिविधिया जहां प्रभावित हुई हैं, वहीं उपचुनाव का सामना कर रही भाजपा के चुनावी अभियान पर भी असर पड़ा है। प्रदेश में भाजपा सरकार के दूसरे मंत्रीमंडल विस्तार के पहले से ही संगठन की राजनीतिक गतिविधियां अचानक तेज हो गई थीं। मंत्री पद के दावेदार नेता बड़ी संख्या में अपने साथ अपने समर्थक और कांग्रेस कार्यकतार्ओं को भाजपा में शामिल कराने राजधानी पहुंचे और प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनका सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इन कार्यक्रमों में कई बार कार्यकतार्ओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS