कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मिले सीएम शिवराज, शाल-श्रीफल से किया सम्मान

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। पंडित मिश्रा भोपाल के विधायक विश्राम गृह के अतिथि गृह में रुके हुए हैं। मालूम हो कि उनकी पांच दिवसीय कथा 10 जून से चल रही थी जिसका समापन 14 जून को होने जा रहा है। पंडित मिश्रा आज अंतिम दिन दोपहर में पीपुल्स मॉल के पीछे शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे।
सीएम के साथ पौधरोपण
सीएम शिवराज ने पं. प्रदीप मिश्रा का शाल- श्रीफल देकर सम्मान किया और उन्हें गणेश प्रतिमा भी भेंट की। इसके साथ ही पंडित मिश्रा और सीएम शिवराज ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण भी किया।
सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीएम शिवराज और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ किया पौधरोपण#Pandit_Pradeep_Ji_Mishra #panditpradeepmishra @ChouhanShivraj @VishvasSarang pic.twitter.com/tDcgAwN53f
— INH 24X7 (@inhnewsindia)
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पूज्य माता-पिता स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति में भोपाल में पहली बार सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्वालु धर्म लाभ लें रहें है। कथा के अंतिम दिन लाखों श्रृद्वालुओं के आने की संभावना है।
पं. मिश्रा ने की विश्वास सारंग की तारीफ
वहीं सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की तारीफ भी की। पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अभी तक जितनी भी कथाएं हुई है किसी भी कथा में श्रृद्वालुओं के स्टेशन से आने जाने की व्यवस्था किसी ने नहीं की। पहली बार श्रृद्वालुओं के स्टेशन से आने जाने की व्यवस्था मंत्री विश्वास सारंग ने की। मंत्री विश्वास सारंग की इस व्यवस्था को लेकर पं. प्रदीप मिश्रा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की तारीफ की। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि देशभर से लाखों की संख्या में पधार रहे शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए हमने भोपाल स्टेशन से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS