MP News: सीधी कांड के पीड़ित आदिवासी से सीएम शिवराज ने की मुलाकात, पैर धोकर किया सम्मान, मांगी माफी

MP News: सीधी कांड के पीड़ित आदिवासी से सीएम शिवराज ने की मुलाकात, पैर धोकर किया सम्मान, मांगी माफी
X
गुरुवार को सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत से सुबह तकरीबन 10 बजे मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित के पैर धोकर उनका सम्मान किया, साथ ही दशमत के साथ हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मन द्रवित है। मुख्यमंत्री ने दशमत से उस घटना के लिए माफी भी मांगी।

भोपाल : आदिवासी आदमी के साथ हुए यूरिन कांड के बाद से देश भर से लोग उनके समर्थन में सामने आ रहे है। पीड़ित के साथ जिस तरह से बीजेपी नेता ने बर्बता की उसके बाद से सीएम शिवराज ने ततकाल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ल के घर पर बुलडोज़र चलकर उसे ध्वस्त कर दिया। जिसके बादगुरुवार को सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत से सुबह तकरीबन 10 बजे मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित के पैर धोकर उनका सम्मान किया, साथ ही दशमत के साथ हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मन द्रवित है। मुख्यमंत्री ने दशमत से उस घटना के लिए माफी भी मांगी।

दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा आया सामने - राहुल गांधी

इस घटना का खुलासा होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। तो वही इस मामले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशना साधा है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!

आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले - प्रियंका गांधी वाड्रा

तो वही दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बयान देते हुए कहा मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?

कमलनाथ ने सीधी मामले में गठित की पांच सदस्‍यों की टीम

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पीड़ित के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर निशना साधा। कहा भाजपा के राज में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के लघुशंका करने का वीडियो देखकर रूह कांप गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कमलनाथ ने पांच सदस्‍यों की टीम गठित की है जो सात जुलाई को जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

Tags

Next Story