CM SHIVRAJ : मोदी के दौरे पर शिवराज का बयान, कहा जब भी आते हैं ढेर सारी सौगातें देते हैं प्रदेश को

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) ने 14 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Modi) के मध्य प्रदेश दौरे (Visit) पर प्रदेश (State) को मिलने वाली बड़ी सौगातों पर कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी पुनः 14 सितंबर को मध्य प्रदेश बुंदेलखंड की धरती पर पधार रहे हैं।
शिवराज ने बताया कि प्रदेश के बीना में रिफाईनरी स्थापित है यहां पर पेट्रो केमिकल उत्पाद का कॉम्प्लेक्स बन रहा है। जिसमें लगभग 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा। इससे हजारों बच्चों को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी इसका भूमि पूजन करने के लिए पधार रहे हैं।
3 लगातार दौरा
मुख्मयमंत्री ने बताया कि यह केवल पेट्रोकेमिकल उत्पादन नहीं बल्कि उसके साथ-साथ चाहे वह टेक्सटाइल पार्क हो या निवेश की अलग-अलग योजनाएं लगभग 2 लाख के निवेश के कामों का भूमि पूजन करेंगे।जिससे 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश आते हैं तो ढेर सारी सौगात लेकर आते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का 14 सितंबर से 25 सितंबर तक 3 लगातार दौरा सुनिश्चित किया गया है। 14 सितंबर को वह बीना पहुंचेगे। 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके बाद 25 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में वह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देगें। पीएम के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित है। मुर्मू 27 सितंबर को जबलपुर आएंगी । जहां पर वह हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS