CM SHIVRAJ : शिवराज ने पंक्तियां बोल कर की इंदौर की तारीफ, स्वच्छता को लेकर खास अपील

CM SHIVRAJ : शिवराज ने पंक्तियां बोल कर की इंदौर की तारीफ, स्वच्छता को लेकर खास अपील
X
CM SHIVRAJ : इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर दौर में आगे रहने का आदी है इंदौर, मां अहिल्या का शहर है इंदौर, हमारे सपनों का ठौर है इंदौर, सफाई में नंबर वन और स्मार्ट सिटी का सिरमौर है इंदौर,

CM SHIVRAJ : इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने शहर (City) की प्रशंसा (Praised) करते हुए कहा कि हर दौर (Area) में आगे रहने का आदी है इंदौर (Indore), मां अहिल्या का शहर है इंदौर, हमारे सपनों का ठौर है इंदौर, सफाई में नंबर वन और स्मार्ट सिटी का सिरमौर है इंदौर, इसके पकवानों की खुशबू हमें खींच लाए, इसके पोहे-जलेबी से जीभ ललचाए इसकी गलियों-गलियों का स्वाद बेजोड़ है, ये इंदौर है। मालवा का चंदन, हमारा अभिनंदन है इसके जैसा ना कोई और है, ये इंदौर है।

शिवराज ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था, "हर आदमी को अपना सफाई कर्मी होना चाहिए।" बापू की इन पंक्तियों को आचरण में उतारा है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। उन्होंने स्वच्छता को मिशन बना लिया, उन्होंने खुद अपने हाथों में झाड़ू उठाई तो सारे देश ने अपने हाथों में झाड़ू उठा ली। इंदौर उसका आदर्श उदाहरण है क्योंकि स्वच्छता के लिए अगर सबसे अनमोल प्रयास किसी ने किया है और सबसे प्रमुख महायज्ञ में स्वच्छता की किसी ने आहुति दी है, तो इंदौर ने दी है।

देश बनेगा दुनिया का सिरमौर

आत्मवत् सर्वभूतेषु पर शिवराज ने कहा कि हमने स्वच्छता को केवल जनप्रतिनिधियों, अफसरों का आन्दोलन नहीं रहने दिया। आज मध्यप्रदेश ने जो लक्ष्य प्राप्त किए है वह जनता के सहयोग से प्राप्त किया है।आप सभी से मैं यही आह्वान करूँगा कि 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी ने फिर आह्वान किया है 1 घंटा स्वच्छता के लिए जरुर निकालें, हम 1 घंटे खुद हाथ में झाड़ू उठाए और स्वच्छता के अभियान में भाग लें। हम आगे बढ़ेंगे तो हमारा शहर हमारे पीछे चलेगा और हमारा देश दुनिया का सिरमौर बनेगा।

मुख्यंमंत्री चौहान ने इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 को लेकर कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पधारी महामहिम द्रौपदी मुर्मू का प्रदेश की 9 करोड़ जनसंख्या की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूँ। भारत की परम्परा रही है अतिथि देवो भवः" की.. अतिथि हमारे लिए मेहमान है और मेहमाँ जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है, मध्यप्रदेश की इस परम्परा के अंतर्गत आप सभी का इंदौर जो हर दौर में आगे रहने का आदि हो गया है।

Tags

Next Story