CM Shivraj : मुख्यमंत्री शिवराज ने 'अगस्त क्रांति दिवस' पर संकल्पों को किया याद, पीएम मोदी नेतृत्व की सरहाना

CM Shivraj : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने 'अगस्त क्रांति दिवस' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के संकल्पों को याद करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) के नेतृत्व (leadership) में देश लगातार उन्नति (progress) की ओर अग्रसर है। अमृतकाल में देश की तरक्की को लेकर शिवराज ने ट्वीट कर जनता को संदेश दिया है।
उन्होंने लिखा है कि "भारत छोड़ो आंदोलन" भारत की स्वतंत्रता का यह मंत्र, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिलाकर रख दिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उन्हीं संकल्पों पर आज अमृतकाल का नया भारत भी अग्रसर है। नई शक्ति एवं नई ऊर्जा के साथ विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर भारत आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में #QuitIndia का अर्थ है- #QuitIndia - भ्रष्टाचार #QuitIndia - परिवारवाद #QuitIndia - तुष्टिकरण #QuitIndia - सामाजिक बुराई।
ऐतिहासिक कदम
मुख्यंमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए क्वाइट शब्द का प्रयोग करते हुए भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण, सामाजिक बुराई को भारत से दूर जाने की बात कही है। ट्वीट करते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध आज के ही दिन पूरा देश परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए संपूर्ण सामर्थ्य के साथ खड़ा हुआ और भारत माता की जय के उद्घोष से आकाश भी गुंजायमान हो उठा।
उन्होंने ट्वीट में यह लिखा है कि 'अगस्त क्रांति दिवस' का यह दिन स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ और अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। इस संकल्प की सिद्धि में योगदान देने वाले सभी महान क्रांतिकारियों के चरणों में नमन करता हूँ और यही संकल्प कि आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सभी प्राण-प्रण से कार्य करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS