शोक में डूबे मुख्यमंत्री शिवराज, बोले- अब भोपाल सूना हो गया? जानिए क्यों कहना पड़ा यह

शोक में डूबे मुख्यमंत्री शिवराज, बोले- अब भोपाल सूना हो गया? जानिए क्यों कहना पड़ा यह
X
मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और वरिष्ठ विधायकों में सुमार रहे पूर्व विधायक रमेश शर्मा जिन्हें गुट्टू भैया के नाम से जाना जाता था का निधन हो गया है। उनक निधान हार्ट अटैक आने से हुआ है। रमेश शर्मा के निधन पर प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर है।

भोपाल : मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और वरिष्ठ विधायकों में सुमार रहे पूर्व विधायक रमेश शर्मा जिन्हें गुट्टू भैया के नाम से जाना जाता था का निधन हो गया है। उनक निधान हार्ट अटैक आने से हुआ है। रमेश शर्मा के निधन पर प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर है।

पूर्व विधायक रमेश शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज ने अपना दुख जाहिर किया हैं। सीएम शिवराज आज सुबह रमेश शर्मा के निवास पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक रमेश शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया।

भोपाल सूना हो गया....

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि अब तक भोपाल सूना हो गया है। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि पूर्व विधायक रमेश शर्मा छात्र जीवन में उनके सीनियर थे। उन्होंने बताया की छात्र संघ चुनाव के दौरान जब रात में किसी को भूख लगती थी तो वह गट्टू भैया की होटल पर जाकर खाना खाता था। उन्होंने बताया की गट्टू भैया ने कभी पक्ष और विपक्ष में भेदभाव नहीं रखा। रमेश शर्मा के अंतिम दर्शन करने के दौरान उन्होंने कहा की वह आज गट्टू भैया को जीभर के देखने आया हूं, क्योंकि अब भोपाल में फिर कभी गट्टू भैया नहीं दिखेंगे।

आपको बता दें कि रमेश शर्मा गुट्टू भैया का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वह रात में एक शादी समारोह से घर लौटे थे, इसके बाद उनके सीने में दर्द होने लगा और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Tags

Next Story