CM SHIVRAJ : शिवराज ने कहा - तुम्हारी भाभी को छोड़कर सभी बहनो को प्रणाम, "राखी संग पाति" समारोह

CM SHIVRAJ : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahena Yojana) कार्यक्रम (Program) के दौरान (During) ऐसी बात कही मौजूद महिलायें (Woman) अपनी हंसी (Laughing) नहीं रोक पाईं। जिससे कुछ देर तक कार्यक्रम के दौरन सभी हंसते हुए नजर आये।
दरअसल मुख्यमंत्री निवास में भाजपा महिला मोर्चा के रक्षाबंधन समारोह "राखी संग पाति" में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपस्थित रहीं उनकी पत्नी को छोड़कर सभी बहनों को प्रणाम किया। इस दौरान शिवराज ने कहा कि तुम्हारी भाभी को छोड़कर सभी बहिनो को प्रणाम जिससे महिलायें अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
सरकार की योजनाएं
शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि "राखी संग पाति" समारोह लाडली बहना योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है। एक बार में 1500 करोड़ रुपए बहनों के बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। अभी यह राशि बढ़कर 3 हजार रुपए तक बहनो के खाते में डालें जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस में पहले महिलाओं की भर्ती नहीं होती थी 2007 में मैंने डीजीपी को बुलाया और निर्देश दिया 50 प्रतिशत रिजर्वेशन चुनाव में दिया। 30 प्रतिशत पुलिस में भर्ती होगी और अब 33 प्रतिशत होगी आबकारी में निर्णय लिया गया है जिससे कि शराब की नई दुकान अब नहीं खुलेगी।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महिला मोर्चा अध्यक्ष लता वानखेड़े, भोपाल महापौर मालती राय सहित नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी 57 संगठनात्मक जिलों से महिला मोर्चा की सदस्य सीएम हाउस पहुँचीं और अपनी उपस्थिती दर्ज कराईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS