सचिन तेंदुलकर को कोरोना होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मार्मिक अपील

सचिन तेंदुलकर को कोरोना होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मार्मिक अपील
X

भोपाल. सचिन तेंदुलकर को कोरोना होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर मार्मिक अपील की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'जब क्रिकेट के भगवान भी #COVID19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएँ, सावधानी रखें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएँ. सचिन तेंदुलकर जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.

अभी हाल ही में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी कप के आयोजन में सचिन तेंदुलकर रायपुर आये थे और उन्होंने मैच भी खेला था. इसके अलावा सचिन ने यहां काफी मस्ती भी की थी. हालांकि उनके प्रशंसक तो पूरे दुनिया में हैं लेकिन रायपुर में भी उनके कई प्रशंसकों ने उनसे मिले थे. उनके साथ और भी दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी यहां आए हुए थे. जिनमें ब्रायन लारा, सहवाग, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.



Tags

Next Story