CM शिवराज पहुंचे रतलाम, महानगर बनाने के रोड मैप की समीक्षा की

CM शिवराज पहुंचे रतलाम, महानगर बनाने के रोड मैप की समीक्षा की
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो भी हुआ। शहर में कई जगह सीएम शिवराज सिंह चौहान का भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। पढ़िये पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में जान सभा को संबोधित किया। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह कई कार्यक्रम में शामिल हुए।

हैलीपैड से सीएम शिवराज रतलाम के पलसोड़ा गांव पहुंचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो भी हुआ। शहर में कई जगह सीएम शिवराज सिंह चौहान का भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के प्राचीन कालिका माता मंदिर पर दर्शन भी किया और कलेक्टर कार्यालय में शिवराज सिंह चौहान ने नगर को महानगर बनाने की रोड मैप की समीक्षा भी की। इसके बाद रतलाम के डोसी गांव में पीएम आवास में 100 लोगों का ग्रह प्रवेश करवाया व 1 हितग्राही के पीएम आवास में भोजन भी किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया और कहा कि, कमलनाथ सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया, संबल योजना भी कमलनाथ ने बन्द कर दी थी, लेकिन फिर से सब ठीक करना पड़ेगा।

सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए रतलाम में बड़े विकास कार्यों को लेकर घोषणाएं की और रतलाम को नगर से महानगर बनाने के लिए 5 साल के रोडमैप की बात भी कही, रतलाम में विकास कार्यों को लेक हर्ष जताते हुए रतलाम विधायक की तारीफ भी की व उन्हें विकास पुरुष भी कहा।

Tags

Next Story