सीएम शिवराज सिंह चौहान लेंगे वर्चुअल कैबिनेट बैठक, सातवां वेतनमान लागू करने पर होगा फैसला

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11 बजे वर्चुअल कैबिनेट बैठक लेंगे. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सहित अन्य अमले के लिए सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला होगा. वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत किया जाएगा. छिंदवाड़ा चिकित्सा महाविद्यालय की प्रशासकीय स्वीकृति को 1,455 करोड़ रुपये से घटाकर 600 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव लाया जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गैर मलिन बस्तियों में निवासरत पात्रता रखने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हितग्राहियों को भी केंद्रांश के समान राज्यांश अंशदान की राशि डेढ़ लाख प्रति आवास सहायता स्वीकृत करने का प्रस्ताव आयेगा.
कैबिनेट बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना-शहरी आजीविका को प्रदेश के नवगठित 29 नगरीय निकायों में भी करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS