प्रधानमंत्री से मिले सीएम चौहान, विकास कार्यों की दी जानकारी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की और उनसे प्रदेश कराएं जा रहे विकास कार्यों और जनहितैषी योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट के बारे में जानकारी दी और उनसे इस सौर ऊर्जा का लोकार्पण करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इंदौर में 8 जनवरी से शुरु हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दिन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री से कराने के लिए उनकी सहमति ली।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रधानमंत्री के 7 -लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश के विकास और जन-कल्याण से जुड़े सम-सामयिक विभिन्न विषय से अवगत कराया। सीएम ने जनवरी 2023 में इन्दौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 समिट की बैठकों और मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन पर चर्चा कर प्रधानमंत्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया ।
प्रधानमंत्री चर्चा के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 8, 9 और 10 जनवरी, 2023 को इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। सम्मेलन में आ रहे 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि का स्वागत मध्यप्रदेश की परम्परा के अनुकूल किया जायेगा। चौहान ने बताया कि 11 और 12 जनवरी, 2023 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित लगभग 68 देशों के मंत्री, राजनयिक, उद्योगपति और प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे। चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी से समिट का वर्चुअल उद्घाटन करने का अनुरोध किया। चौहान ने भेेंट के दौरानन प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 की मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली 8 बैंठकों और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में लागू किये गये पेसा अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। सीएम ने बताया कि इस अधिनियम में मध्यप्रदेश के जनजातीय भाई-बहनों को जंगल, जमीन और जल पर अधिकार और उनकी संस्कृति और परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए नियमों का समावेश किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि फ्लोटिंग सोलर प्लांट ओंकारेश्वर में बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछा कर सौर ऊर्जा उत्पन्न की जायेगी। प्लांट से जमीन भी बचेगी और पानी का वाष्पीकरण भी कम होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी से इस परियोजना के लोकार्पण करने का आग्रह किया।सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश के 53 हजार किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती की जा रही हैं। उन्होंने विकास से जुड़ी प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री से प्राप्त हो रहे मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उनका आभार जताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS