सीएम शिवराज ने खंडवा के एक घर में बिताई रात, सोकर उठे, बालकनी में आए, मोहल्ले वालों को बोला-गुड मॉर्निंग

सीएम शिवराज ने खंडवा के एक घर में बिताई रात, सोकर उठे, बालकनी में आए, मोहल्ले वालों को बोला-गुड मॉर्निंग
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा की शिवपुरम कालोनी में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहन गंगराड़े के यहां रात्रि विश्राम किया। सुबह उठकर उन्होंने गैलरी में बैठकर चाय की चुस्की के साथ न्यूज पेपर पढ़े। उन्होंने खंडवा की सुबह को अद्भुत बताया।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा की शिवपुरम कालोनी में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहन गंगराड़े के यहां रात्रि विश्राम किया। सुबह उठकर उन्होंने गैलरी में बैठकर चाय की चुस्की के साथ न्यूज पेपर पढ़े। चर्चा में उन्होंने खंडवा की सुबह को अद्भुत बताया। सोमवार रात 12 बजे तक गंगराड़े परिवार और पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद विश्राम किया इसके बाद मंगलवार सुबह 7 बजे उठकर उन्होंने पहले चाय पी। इस दौरान राष्ट्रीय और स्थानीय अखबारों को भी उन्होंने पढा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गैलरी में योग किया। टी-शर्ट और लोअर में योग करते मुख्यमंत्री को लोगों को देखा और अपने मोबाइल व कैमरों में उनकी योग की मुद्राओं को कैद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को जीवन मे योग के महत्व का संदेश दिया। शिवपुरम कालोनी में मंगलवार को आम दिनों की तुलना में क्षेत्रवासियों की सुबह जल्दी हुई। लोग सुबह 6 बजे से ही उठ कर अपनी गैलरियों मैं आकर मुख्यमंत्री के जागने का इंतजार करते नजर आए। उन्होंने बाहर निकल कर गुड मार्निंग बोलकर सब का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री जिस घर में ठहरे हैं उसके सामने रहने वाले गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उनकी कालोनी में मुख्यमंत्री ठहरे हैं। मुख्यमंत्री को योग करते हुए देख प्रेरणा मिल रही है कि जीवन में कितनी भी व्यस्तता हो योग करना चाहिए। रात को कालोनी में मुख्यमंत्री का लोगों ने स्वागत किया। उनके सम्मान में आदिवासी नृत्य का आयोजन भी किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भी झूमे।

Tags

Next Story