cm shivraj : शिवराज का नया अंदाज, जनता से पूछ रहे मिजाज

cm shivraj  : शिवराज का नया अंदाज, जनता से पूछ रहे मिजाज
X
सीएम सवाल पूछ रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं। इससे पहले उन्होंने कहा था मैं चला जाऊंगा तो याद आऊंगा।

निशांत कुमार की रिपोर्ट...

भोपाल। कांग्रेस के सियासी हमलों के बीच सीएम शिवराज अपने बयानों से रोज नए कयासों को जन्म दे रहे हैं। सीएम सवाल पूछ रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं। इससे पहले उन्होंने कहा था मैं चला जाऊंगा तो याद आऊंगा। आखिर इन बयानों से क्या अनुमान लगाएं।

चुनाव लडूं कि नहीं लड़ूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अपने गृह जिले सीहोर के पातालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे। यहां जनसभा में वे भावुक हो गए। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पहले तो पूछा कि चुनाव लडूं कि नहीं लड़ूं।

याद आऊंगा तुम्हें

इससे पहले 1 अक्टूबर को सीएम शिवराज का एक और भावुक बयान चर्चा में रहा था। उन्होंने सीहोर जिले के एक कार्यक्रम में कहा- 'ऐसा भैया मिलेगा नहीं। जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें।'

शिवराज ने भी इस पर रिएक्शन दिया

हालांकि शिवराज के इस बयान पर पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर तंज भी कसा...कमलनाथ ने लिखा कि शिवराज मंचों से अपने जाने की बात खुद ही करने लगे हैं। उस समय भी कांग्रेस ने शिवराज के बयानों को अलग तरह से पेश किया। आज भी वो तंज कस रही है...उधर शिवराज ने भी इस पर रिएक्शन दिया है...

Tags

Next Story