CM SHIVRAJ : शिवराज ने नीमच की घटना पर कांग्रेस को घेरा, कहा ऐसे हथकंडे से नहीं मिलेगी सफलता

CM SHIVRAJ : शिवराज ने नीमच की घटना पर कांग्रेस को घेरा, कहा ऐसे हथकंडे से नहीं मिलेगी सफलता
X
CM SHIVRAJ : इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच की घटना पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा और जन आशीर्वाद यात्रा को जो समर्थन मिल रहा है उसको देखकर कांग्रेस बौखला गई है। जिसने भी यह घटना की है हमने जांच के आदेश दिए हैं, चाहे वह कोई भी हो

CM SHIVRAJ : इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) ने नीमच (Neemach) की घटना (Case) पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा (Bjp) और जन आशीर्वाद यात्रा (Yatra) को जो समर्थन मिल रहा है उसको देखकर कांग्रेस बौखला गई है। जिसने भी यह घटना की है हमने जांच के आदेश दिए हैं, चाहे वह कोई भी हो लेकिन मैं सिर्फ कांग्रेस को इतना कहना चाहता हूं इस तरह के जो हथकंडे वह अपना रहे हैं उससे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमतों से ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति शालीन रहे हैं इस तरह के हथकंडे ना अपनाए। वहीं शिवराज ने भारत और इंडिया के राजनीतिक विवाद पर कहा कि भारत पहले से ही भारत था और हमेशा भारत ही रहेगा।

आरोपियों की खोज

बता दें कि नीमच-मंदसौर इलाके में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ लोगों द्वारा महौल खराब करने के लिए हुडदंग मचाने की कोशिश की गई थी। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सीधे भाजपा पर ही हमला करना शुरू कर दिया। हुडदंग करने वाले आरोपियों को लेकर सरकार ने जांच कराने की बात कही है। अब आरोपियों की खोज शुरू हो गई है।

इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने भी ट्वीट शिवराज सरकार पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह भाजपा सरकार पर अविश्वास का एक और उदाहरण है।इस क्षेत्र की जनता पर भाजपा सरकार चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लाद रही है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीणों की जमीन बुरी तरह प्रभावित है, पशुओं की चरागाह छीन ली गई है। यह क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं।

Tags

Next Story