धार दौरे पर CM शिवराज, जिले को मिली अनेक सौगातें

धार। जिले के बदनावर विधानसभा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम था। कोद के कोटेश्वर तीर्थ धाम में उन्होंने दर्शन किए उसके बाद एक विशाल आम सभा को भी संबोधित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान का शनिवार को बदनावर क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा जिले को अनेक सौगातें दे गया। जहां कोटेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 1587 करोड़ रुपए की नर्मदा माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। वहीं 313.28 करोड़ के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा की मूर्ति का पूजन कर नर्मदा के जल से मूर्ति का अभिषेक तथा कन्या पूजन भी किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्राम कोद पहुंच कर सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया यहां से सड़क मार्ग से कोटेश्वर मंदिर में पहुंच कर वहां पूजन अर्चना भी की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोटेश्वर की पवित्र धरती पर जब में पिछली बार आया था, तब आप लोगो ने माँ नर्मदा के पानी की मांग की थी, जो हमने पूरी की। अब इस योजना का कार्य होने के बाद माँ नर्मदा के पानी से सबसे पहले कोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो योजनायें बन्द कर दी गई थी, उनमें से लगभग सारी योजनाएं पुनः चालू कर दी गई है। बदनावर क्षैत्र क़े जो गांव इस योजना में बच गए है, उन्हें भी दूसरे चरण में जोड़कर नर्मदा का जल पहुंचाया जाएगा। किसानों को कभी कोई समस्या आने नहीं दूंगा, भले पैसा कहीं से लाना पड़े।
उन्होंने कहा कि आपको मुझ पर विश्वास है तो विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। इसके बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बदनावर क्षैत्र से पुराना रिश्ता है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस विशाल आम सभा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उन पर कई तंज कसे साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास में कमलनाथ द्वारा कोई कार्य नहीं किए गए।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कमलनाथ के द्वारा जो राशि बढ़ाकर देने की बात कही थी उसे भी सिंधिया ने एक सिरे से नकारते हुए झूठ साबित करार दिया और कहा कि विवाह के एक-एक वर्ष होने के बाद भी कन्याओं को उनका पैसा नहीं मिला। कार्यक्रम को उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी संबोधित किया और आम जनता को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में क्षेत्र में तो हजार करोड़ के निवेश की प्रक्रिया का कार्य किया जाएगा साथ ही रोजगार के लिए 28000 अवसर प्रदान किए जाएंगे आपने और कई बदनावर विधानसभा क्षेत्र की मांगों का भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने जिक्र किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने विकास तथा प्रगति की लंबी लकीर खींची है। प्रदेश के किसानों को किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। नर्मदा के पानी से यहां के गांव पंजाब की तरह हो जाएंगे। इस माइक्रो उदवहन परियोजना से बदनावर क्षैत्र की 50 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। कार्यक्रम में पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद छतर सिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया आदि उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS