कैबिनेट मंत्रियों के साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने पहुंचे सीएम शिवराज, मूवी को लेकर कही ये बड़ी बात....

भोपाल :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रात अपनी पत्नी साधना सिंह और कैबिनेट मंत्रियों के साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने पहुंचे। सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर जहां देश भर के कई हिस्सों में जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है। तो वही दूसरी तरफ सीएम और उनके साथियों ने फिल्म की जमकर तारीफ की।
सीएम ने फिल्म को लेकर कही ये बात
मूवी देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- द केरला स्टोरी की पूरी टीम के साथ मैं अपनी टीम को लेकर फिल्म देखने आया हूं। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। झूठे प्रेम के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है। यह बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म है।
अभिनेत्री अदा शर्मा भी फिल्म देखने के लिए पहुंची
बता दें इस फिल्म को देखने के लिए सीएम और उनके साथी भोपाल के अशोका लेक व्यू कैम्पस में बने ओपन थिएटर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान इस फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही " द केरला स्टोरी " को देखने के लिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा भी पहुंचे।
150 करोड़ के क्लब में 'द केरल स्टोरी' की एंट्री
इस फिल्म की अगर बात की जाए तो फिल्म ने महज 11 दिनों में करीबन 150 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने रविवार को जहां 23.25 करोड़ की कमाई की थी, वहीं सोमवार को इसने 9.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। बता दें कि पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 77.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि इसके बाद शुक्रवार को 11.50 करोड़, शनिवार को 19 करोड़ और रविवार को 23.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। 11 दिनों में अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 140.61 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS