मेडिकल सेंटर का लोकार्पण करने पहुंचे CM शिवराज, बोले- 'अब लव तो चल सकता है पर जेहाद नहीं'

मेडिकल सेंटर का लोकार्पण करने पहुंचे CM शिवराज, बोले- अब लव तो चल सकता है पर जेहाद नहीं
X
हर वर्ग के वंचित व जरूरतमंद लोगों को 50 से 70 फीसदी डिस्काउंट रेट में चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और इतने ही डिस्काउंट में पैथोलॉजी जांचें हो सकेंगी, जबकि 400 रुपए में डायलिसिस होगा। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर का लोकार्पण करने इंदौर पहुंचे। श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर तैयार है। यहां हर वर्ग के वंचित व जरूरतमंद लोगों को 50 से 70 फीसदी डिस्काउंट रेट में चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और इतने ही डिस्काउंट में पैथोलॉजी जांचें हो सकेंगी, जबकि 400 रुपए में डायलिसिस होगा।

ये सभी सुविधाएं अगले 10 से 15 दिन में मिलने लगेंगी। इस मेडिकल सेंटर का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

सीएम शिवराज ने उद्बोधन देते हुए कहा- 'इंदौर के लोगों से एक अपील करना चाहता हूँ। कोरोना के केस कुछ दिनों से बढ़ रहे हैं। नियमों का पालन करें मैं नहीं चाहता को फिर से लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति फिर बने। स्वास्थ्य और शिक्षा आत्मनिर्भर प्रदेश के मुख्य स्तंभ है। इसमें समाज को आगे बढ़ कर साथ देना चाहिए। प्रदेश में अब लव तो चल सकता है पर जेहाद नहीं। उन्होंने आगे कहा- 'संस्कार देने का काम समाज का है, ये सरकार के बस की बात नहीं।'

गुरुजी सेवा न्यास की सरकार की मदद करने को लेकर सीएम ने अधिकारियों से कहा- 'आजकल में इशारे ही करता हूँ बाक़ी काम अपने आप हो जाते है।'

Tags

Next Story