Chhatarpur gaurav diwas: गौरव दिवस में शामिल होंगे CM शिवराज, छतरपुर को आज देंगे 661 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

भोपाल: छतरपुर का गौरव दिवस आज 2 जून को मनाया जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए सीएम शिवराज चौहान आज इंदौर पहुंचेंगे और वह से छतरपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम शिवरज इस खास मौके पर छतरपुर की जनता को नई सौगात देने जा रहे है। बता दें कि आज शिवराज जिले को विकास की सौगात देते हुए 661 करोड़ रुपये की लागत के 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे।
गौरव दिवस के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा
इस खास कार्यक्रम का आयोजन बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में किया गया है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि इस खास मौके पर कार्यक्रम स्थल पर बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल के योगदान पर केंद्रित प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें वीर छत्रसाल द्वारा शासित क्षेत्र को नक्शों द्वारा दर्शाया जाएगा और उनके साहसिक कार्यों का उल्लेख भी किया जाएगा। गौरव दिवस के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा।
परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों से सीएम करेंगे संवाद
इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान छतरपुर के कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों से संवाद भी करेंगे। गौरव दिवस कार्यक्रम में सागर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के नागरिक भी सहभागी बनेंगे। बीते दिनों 1 जून को मप्र की राजधानी भोपाल में गौरव दिवस मनाया गया। जिसमे भोपालवासियों का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
यहां देखे सीएम का पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे इन्दौर एयरपोर्ट से वायुयान से दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। खजुराहो से 12:35 बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 12:50 बजे छतरपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चौहान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत अपरान्ह 3:45 बजे छतरपुर हेलीपैड से रवाना होकर 4 बजे खजुराहो विमानतल आएंगे और 4:10 बजे वायुयान द्वारा इन्दौर रवाना होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS