CM SHIVRAJ : ओंकारेश्वर पहुंचेंगे शिवराज, पत्नी के साथ करेंगे पूजन

CM SHIVRAJ : ओंकारेश्वर पहुंचेंगे शिवराज, पत्नी के साथ करेंगे पूजन
X
CM SHIVRAJ : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी रहेंगी। भोपाल में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ओंकारेश्वर के लिए रवाना होंगे।

CM SHIVRAJ : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) गुरूवार को ओंकारेश्वर (Omkareshwar) पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह (Sadhan Singh) भी रहेंगी। भोपाल में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक (Meeting) के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ओंकारेश्वर के लिए रवाना होंगे।

मध्य प्रदेश में मतगणना से पहले शिवराज यहां सपत्नीक ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर के दर्शन कर पूजन अर्चन और अभिषेक करेंगे। सीएम के ओंकारेश्वर दौरे को लेकर तैयारियां की गईं हैं। बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चन और अभिषेक किया था।

भेरूंदा का भी दौरा

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान अपने गृह विधानसभा बुदनी के भैरुन्दा ब्लाक के गांव छीपानेर भी पहुंचेंगे। यहां पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्त्ता समागन के माध्यम से वह इस क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे। अनुमान है कि दोपहर के 3.30 शिवराज यहां पहुंचेंगे और और 4.30 पर भोपाल की वापसी करेंगें।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज इससे पहले भी प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे। जहां चुनाव समाप्त के बाद वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने पहुंचे थे। पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होते हुए स्थानीय जनता के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए शिवराज अपनी पार्टी की ही सरकार बनने की बात कही। शिवराज यह दौरा इसे लिए भी कर रहे है कि जनता जो वर्तमान में नेताओं को लेकर कहती है कि चुनाव के समय सभी आते हैं और बाद में कोई नहीं आता। इस भ्रम को दूर करने के लिए भी वह अलग अलग क्षेत्रों का दौरा करते नजर आ रहे हैं।


Tags

Next Story