MP Patwari Exam Result: पटवारी गड़बड़ी मामले में सीएम शिवराज का बड़ा एक्शन, नियुक्तियों पर लगाई रोक, ट्वीट कर कही ये बात

MP Patwari Exam Result: पटवारी गड़बड़ी मामले में सीएम शिवराज का बड़ा एक्शन, नियुक्तियों पर लगाई रोक, ट्वीट कर कही ये बात
X
सीएम ने ट्वीट में लिखा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ. सेन्टर के परिणाम का दोबारा परीक्षण किया जाएगा।

भोपाल : मध्यप्रदेश में पटवारी गड़बड़ी मामले में लगातार हो रहे प्रदशन के बाद अब सीएम शिवराज एक्शन मोड में आ गए है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम जारी किये गए थे। जिसमे एक ही परीक्षा सेंटर से करीबन 100 से ज्यादा लोगों का चयन हुआ। जिसको लेकर परीक्षार्थी घोटाले का आरोप लगते हुए प्रशासन से जांच की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम शिवराज ने परिणाम पर रोक लगते हुए, जांच के आदेश दिए है। जिसको लेकर सीएम ने ट्वीट भी किया हैं।

सीएम ने नियुक्ति पर लगाई रोक

सीएम ने ट्वीट में लिखा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ. सेन्टर के परिणाम का दोबारा परीक्षण किया जाएगा। सीएम के इस एक्शन के बाद प्रवेश में रोक तो लगा दी है। लेकिन उम्मीदवारों को फैसले का इंतज़ार है।

ग्वालियर के एनआरआइ कालेज आफ इंजीनियरिंग का है मामला

बता दें कि ये पूरा विवाद ग्वालियर स्थित एनआरआइ कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बने केंद्र के परिणाम को लेकर किया जा रहा है । इसी केंद्र के 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यही नहीं, परीक्षा में टाप-10 अभ्यर्थियों में से सात इसी केंद्र से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं। जिसको लेकर बुधवार से ही कैंडिड्ट्स फर्जीवाड़े को लेकर सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे है।

Tags

Next Story