Bhopal Pride Day: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, भोपाल गौरव दिवस पर अगले वर्ष से रहेगा शासकीय अवकाश

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का आज विलीनीकरण दिवस है, इसे भोपाल के गौरव दिवस के रुप में हर साल 1 जून को मनाया जा रहा है। जिसको लेकर आज राजधानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज ने भोपाल गेट पर झंडा फहराकर किया। इस दौरान उन्होंने भोपाल के इतिहास से जनता को जागरूग करवाया। साथ ही इस खास दिन पर सीएम ने स्वच्छता सैनिकों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
नेचर फोटोग्राफी और लेजर शो का आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस खास दिन यानि की भोपाल गौरव दिवस पर अगले साल से प्रदेश में शासकीय अवकाश रखने का भी ऐलान किया। सीएम के इस ऐलान से जनता काफी खुश है। बता दें कि आज राजधानी में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जैसे की भोपाल विलीनीकरण पर नाट्य प्रस्तुति, नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक, लेजर शो आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
श्रेया घोषाल और मनोज मुंतसीर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति
इसके साथ ही शाम 6:30 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में गायिका श्रेया घोषाल और मनोज मुंतसीर के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर भोपाल के इतिहास पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान भोपाल के उपलब्धि के लिए अर्जित करने वाले व्यक्तियों का सम्मान होगा। सांस्कृतिक संध्या में महाकाल संस्तुति, कत्थक एवं राजस्थानी लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। सभी कार्यक्रमों में आम जनता प्रवेश निशुल्क है। इसमें किसी प्रकार का कोई कार्ड या पास की कोई आवश्यकता नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS