Bal Ashirwad Yojana: अनाथ बच्चों के हित में सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, पालन-पोषण के लिए हर माह देंगे 5 हजार रुपये

Bal Ashirwad Yojana: अनाथ बच्चों के हित में सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, पालन-पोषण के लिए हर माह देंगे 5 हजार रुपये
X
सीएम शिवराज ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत अब अनाथ और असहाय बच्चों के पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है। जिसमे अनाथ बच्चो को हर महीने गुजरा करने के लिए हर महीने 5 हज़ार दिया जाएगा।

Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है। फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। हर किसी के लिए अलग अलग तरह के योजनाएं सरकार की तरफ से मुहैया कराया जा रही है। जिससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बन सके और बेरोजगारी खत्म हो सके। इसी कड़ी में अब सीएम शिवराज ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत अब अनाथ और असहाय बच्चों के पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है। जिसमे अनाथ बच्चो को हर महीने गुजरा करने के लिए हर महीने 5 हज़ार दिया जाएगा।

जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना के लिए ऐसे बच्चे पात्र होंगे जिनके माता-पिता की मौत हो चुकी है। ऐसे बच्चों का करीबी रिश्तेदार या संरक्षक की देख-रेख में पालन-पोषण हो रहा है। इसके लिए सबसे जरूरी यह बात है कि कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत बच्चा पात्र नहीं होना चाहिए, वही बच्चे इसके पात्र होंगे। यह भी जरूरी है कि ऐसे बच्चे कम से कम पांच वर्ष तक शहर के निवासी भी होना चाहिए। पात्र हितग्राही शहर के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

सरकार द्वारा 24 साल तक दी जाएगी सहायता राशि

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार बच्चों को RTI, CLAT, JEE तथा NEET निकालने पर पढ़ाई करने तक सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। यह सहायता सरकार द्वारा 24 साल तक दी जाएगी। इसी के साथ 18 साल तक 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तथा आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज कराने का प्रावधान किया गया है।

Tags

Next Story