Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक हुई स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह

Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक हुई स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह
X
भोपाल में आज मंगलवार 11 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट बैठक होनी थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे का प्लान अचानक बना जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार 11 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट बैठक होनी थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि सुबह 9.30 बजे बैठक होनी थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे का प्लान अचानक बना जिसकी वजह से बैठक को निरस्त कर दिया गया है।

11 जुलाई की शाम भोपाल आएंगे अमित शाह

बता दें कि अमित शाह का ये दौरा अचानक तय हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि शाह 11 जुलाई की शाम भोपाल आएंगे। संगठन के पदाधिकारी शाह के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज शाह संगठन की बैठक ले सकते हैं। साथ ही आगामी चुनाव की तैयरियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Tags

Next Story