222 ग्राम पंचायतों में 2 अप्रैल को ग्रामसभा, सीएम करेंगे संबोधित

222 ग्राम पंचायतों में 2 अप्रैल को ग्रामसभा, सीएम करेंगे संबोधित
X
जिले की 222 ग्राम पंचायतों में 2 अप्रैल को ग्रामसभा होगी। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। इसके लिए हर पंचायत में लाइव प्रसारण होगा। इसकी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि ग्राम सभा का आयोजन 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा।

भोपाल। जिले की 222 ग्राम पंचायतों में 2 अप्रैल को ग्रामसभा होगी। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। इसके लिए हर पंचायत में लाइव प्रसारण होगा। इसकी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है।

जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि ग्राम सभा का आयोजन 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में संबोधित करेंगे। जिसके लिए फंदा और बैरसिया के जनपद सीईओ को व्यवस्था जुटाने को कहा है। शनिवार को सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएगी। नेटवर्किंग की परेशानी हो तो उसे दूर कर लें।

गांव में लग रहे कैम्प

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ग्रामीण क्षेत्र के लाड़ली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर भी कैम्प लगाकर लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी और केवायसी के लिए कैम्प लगाए जा रहे ह।

योजना में यह जरूरी

कलेक्टर ने बताया कि लाड़ली बहना योजना अंतर्गत समग्र आईडी में ईकेवायसी के साथ ही महिला का बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। यह सेवा पूर्णत: निशुल्क है। कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

Tags

Next Story