MP NEWS: 11 को महापंचायत में अतिथि विद्वानों को सीएम देंगे बड़ी सौगातें

MP NEWS: 11 को महापंचायत में अतिथि विद्वानों को सीएम देंगे बड़ी सौगातें
X
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आगामी 11 सितंबर को पंचायत का ऐलान किया है कि प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में विगत 20 वर्षों से कार्यरत अतिथि विद्वान लंबे समय से नियमितिकरण एवं सेवा शर्तों में सुधार की मांग करते आ रहे थे।

mp news भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज atithi vidwan news सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आगामी 11 mp news सितंबर को पंचायत का ऐलान किया है कि प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में विगत 20 वर्षों से कार्यरत अतिथि विद्वान लंबे समय से नियमितिकरण एवं सेवा शर्तों में सुधार की मांग करते आ रहे थे। अतिथि विद्वानों की इसी मांगों के चलते मुख्यमंत्री ने सीएम निवास में अतिथि विद्वानों एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि​ व्याख्याता की पंचायत आयोजित की है। इस महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान अतिथि विद्वानों के लिए घोषणाएं कर सकते हैं। अतिथि विद्वान महासंघ ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए atithi vidwan news सबको सौगातें प्रदान की है। mp news हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नियमितिकरण कर हमारा भविष्य सुरक्षित करेंगे। मध्य प्रदेश के हजारों अतिथि विद्वान मुख्यमंत्री से आशान्वित हैं कि वह अवश्य अतिथि विद्वानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए अतिथि विद्वानों के अनिश्चित भविष्य को सुरक्षा atithi vidwan news प्रदान करेंगे।

Tags

Next Story