CM Yogi MP Visit : 13 सितंबर को योगी आ रहे मप्र , यह रहेगा कार्यक्रम

इंदौर। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( mp election ) होने है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है ।
इस क्रम में अब बड़ी खबर आ रही है । खबर यह है कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ एमपी के दौरे पर आ रहे है । उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा 13 सितंबर को तय हुआ है । इस दौरे पर सीएम योगी इंदौर आ रहे है । जहां पर वह देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
इस कार्यक्रम के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है । इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ का लोकार्पण भी करने वाले है । यह नाथ संप्रदाय का कार्यक्रम है और योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते है। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ 45 मिनट नाथ मंदिर में रुकेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी रहेंगी । इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी रविन्द्र नाट्य गृह में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ शामिल होंगे और उसके बाद योगी का नाथ मंदिर में जाना भी प्रस्तावित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS