YOGI ADITYANATH IN DATIA: सीएम योगी पहुंचे दतिया

YOGI ADITYANATH IN DATIA: सीएम योगी पहुंचे दतिया
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दतिया पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश के झांसी से मध्य प्रदेश के दतिया में राजकीय विमान से पहुंचे। दतिया हवाई पट्टी से सीएम योगी देवी पीतांबरा मंदिर पहुंचे। जहां मां बगलामुखी के दर्शन कर पूजा—अर्चना की।

एडिट संजीत धुर्वे

दतिया। उत्तर प्रदेश के(YOGI ADITYANATH) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Datia news) दतिया पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री (YOGI ADITYANATH)योगी उत्तर प्रदेश के झांसी से मध्य प्रदेश के दतिया में राजकीय विमान से पहुंचे। दतिया हवाई पट्टी से सीएम योगी देवी पीतांबरा मंदिर(Datia news) पहुंचे। जहां मां बगलामुखी के दर्शन कर पूजा—अर्चना की। मां बगलामुखी के दर्शन करने के साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की सुख—समृद्धि और देश की समृद्धि की कामना की। वहीं वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना की।

लखनऊ के लिए हुए रवाना

मां बगलामुखी के दर्शन के बाद सीएम(YOGI ADITYANATH) योगी ​दतिया हेलीपैड से (Datia news) लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम योगी के मां बगलामुखी के दर्शन के दौरा कार्यक्रम को लेकर पीतांबरा मंदिर में पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था की गई।

Tags

Next Story