Chitrakoot: सीएम योगी पहुंचे रीवा, डीएम और एसपी से ली है जानकारी, विधानसभा चुनाव में फूंकेगे जान

Up Cm Yogi Rewa Visit: रीवा। मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में जान और धुंआधार प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रीवा जिले के सेमरिया विधान सभा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार फिर बनने जा रही है। इस लिए पीएम मोदी के दोनों हांथों को और भी मजबूती देने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताएं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने राशन की सुविधा अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्वस्थ्य की सुविधा दी है। इसके बाद सीएम योगी रोड शो में भी शामिल होंने वाले हैं। वे चित्रकूट से सेमरिया में आयोजित चुनावी सभा में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना हुए थे।
बता दें कि आने वाली 17 तारीख को एमपी में मतदान होना, जिसको लेकर ही बीजेपी कांग्रेस के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के हेलीपैड में सुबह 10:55 पर पहुंचें। हवाई पट्टी पर मौजूद भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया।
यहां पर मौजूद अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। यहां से सीएम योगी पन्ना और रीवा के लिए अलग-अलग हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मुख्यमंत्री योगी की चुनावी जनसभा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS