सीएम की बड़ी घोषणा, 10वीं-12वीं के साथ UPSC टॉपर्स के छात्र और छात्रों को भी मिलेगी स्कूटी

सीएम की बड़ी घोषणा, 10वीं-12वीं के साथ UPSC टॉपर्स के छात्र और छात्रों को भी मिलेगी स्कूटी
X
UPSC परीक्षाओं में चयनित प्रदेश के युवाओं और 10वीं-12वीं मेधावी टॉपर्स विद्यार्थियों से संवाद कर उनका सम्मान किया। इस दौरान सीएम ने छात्र छात्रों की मेहनत की जमकर तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि इस बार भांजियों के साथ साथ भांजो को भी स्कूटी दी जाएगी।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित प्रदेश के युवाओं और 10वीं-12वीं मेधावी टॉपर्स विद्यार्थियों से संवाद कर उनका सम्मान किया। इस दौरान सीएम ने छात्र छात्रों की मेहनत की जमकर तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि इस बार भांजियों के साथ साथ भांजो को भी स्कूटी दी जाएगी।

प्रदेश के बेटों को भी सरकार देगी ई-स्कूटी

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पहले सिर्फ लड़कियों को देने का सोचा था, अब बेटों को भी देंगे, वरना बेटे बोलेंगे मामा बेईमान है। इसलिए मध्यप्रदेश के हर हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर बेटियों के साथ ही अब बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने बताया कि इस साल 12वीं के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा ।

सीएम ने कहा UPSC का रिजल्ट काफी अच्छा रहा

बता दें इस साल UPSC की परीक्षा में बड़े तादाद में बच्चे पास हुए है। जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस बात की जनकारी देते हुए खुद सीएम ने कहा कि इस साल UPSC में मध्यप्रदेश के भांजे-भांजियों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। UPSC में इस साल हमारे 53 बच्चे चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा, पहले MP के बहुत कम बच्चे UPSC में सिलेक्ट होते थे। 2020 में 38, 21 में 39 और इससे भी तीन साल पहले देखें तो 15 से 20 का औसत रहता था। लेकिन इस बार का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा।

सीएम ने कहा पढ़ते जाओ, बढ़ते जाओ

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पढ़ते जाओ, बढ़ते जाओ। सफलता किसी चीज़ की मोहताज नहीं है। कोई ये ना समझे की मैं गाँव या गरीब घर में पैदा हुआ हूं, प्रतिभा ये सब नहीं देखती। अगर लक्ष्य निर्धारित हो, संकल्प का रोड मैप हो तो कोई भी ऊंचाइयाँ छू सकता है। मैं बेताब था आपसे मिलने के लिए ये तीन चार दिन भी मुश्किल से काटा है। आपको सम्मानित करना सबसे आनंद का पल है। मैं चाहता हम इतने सम्मान करूं कि मेरे हाथ दुखने लगे।

436 विद्यार्थियों को भी किया गया सम्मानित

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की शैक्षणिक-सत्र 2022-23 की हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 436 विद्यार्थी भी सम्मानित हुए। जो सीएम से मिलकर बेहद खुशहुए। इसके साथ ही इस सम्मान समारोह में सीएम शिवराज के साथ जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित है।

Tags

Next Story