CM shivraj in Bhopal Haat : भोपाल हाट में सीएम के तीन रंग, सफाई, उद्घाटन और कांग्रेस पर कसे तंज

CM shivraj in Bhopal Haat : भोपाल हाट में सीएम के तीन रंग, सफाई, उद्घाटन और कांग्रेस पर कसे तंज
X
आज पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल हाट पहुंचे।

भोपाल। आज पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल हाट पहुंचे। यहां उन्होंने झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही सीएम शिवराज ने आजीविका मार्ट का उद्घाटन भी किया है। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। मौके पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की है।

इनके पास बचा क्या है

मौके पर मीडिया से चर्चा के समय कांग्रेस नेता अरुण यादव के हार्वेस्टर लेकर घूमने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनके पास बचा क्या है? क्योंकि ये फसल पैदा करते है, काट कर कोई औऱ ले जाता है। साथ ही उन्होंने स्वच्छता के बारे में बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का जनता स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रही है। स्वच्छता के लिए लोग जागरुक भी हो गए हैं। एमपी स्वच्छतम प्रदेश है और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी है। मैं लेगों से इसकी स्वच्छता बनाए रखने की अपील परता हूं। इसके बाद पीएम मोदी के बारे में कहते हुए वे बोले पीएम मोदी ने ऐसा अभियान शुरु किया जिसने भारत की तस्वीर बदल दी है। मध्य प्रदेश स्वच्छता पर नंबर एक है।

मार्ट का उद्घाटन

सीएम शिवराज ने आज फीता काटकर आजीविका मार्ट का उद्घाटन भी किया। जिसके संदर्भ में वे बोले आजीविका मिशन एक जन आंदोलन है, मध्य प्रदेश का 15 लाख से ज्यादा बहनें लखपति बन चुकी हैं। हम अच्छा उत्पाद बनते हैं, इसलिए लोकल को वोकल बनाने यह मार्ट बनाया गया है। इस मार्ट के सहारे उत्पादों को अब आजीविका मिशन के माध्यम से बाजार देंगे। मार्ट में अलग-अलग उत्पाद बेचे जाएंगे। साल भर यह दुकान खुली रहेगी। लोग आएंगे, देखेंगे और ब्रांडिंग भी होगी तो लोग सामान खरीदकर भी ले जाएंगे।

Tags

Next Story