Breaking : सहकारी बैंक में शराबखोरी, शाखा प्रबंधक और कर्मचारी की जाम छलकाने वाली तस्वीर वायरल

Breaking : सहकारी बैंक में शराबखोरी, शाखा प्रबंधक और कर्मचारी की जाम छलकाने वाली तस्वीर वायरल
X
सरकारी दफ्तर या परिसर में शराबखोरी की यह पहली घटना तो नहीं है, लेकिन तस्वीर के वायरल होने के बाद इस मामले में भी हड़कंप तो मच ही गया है। बताया जा रहा है कि होली को रंगों से नहीं, बल्कि जाम से रंगीन बनाने के लिए इन अफसरों ने ऐसा किया है। पढ़िए पूरी खबर-

डबरा-भितरवार (ग्वालियर)। भितरवार जिला सहकारी बैंक में अधिकारी-कर्मचारी का शराब पीते तस्वीर वायरल हुई है। वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि शाखा प्रबंधक उमाशंकर शुक्ला अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बैंक में शराब पी रहे हैं। तस्वीर के वायरल होने के बाद इन अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

वायरल तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि यह होली के आसपास की है। तस्वीर में दोनों के हाथ में शराब, टेबल पर शराब का गिलास, हाथ में बीयर की बॉटल, सिगरेट का पैकेट और चखने के लिए ड्राइफूट के पैकेट भी साफ दिख रहे हैं। अभी तक इस मामले की प्रारंभिक जानकारी मिली है। फिलहाल, जिला सहकारी बैंक का पक्ष नहीं आया है। 'हरिभूमि' वायरल तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

Tags

Next Story