भोपाल सहित दर्जनभर शहरों में कोल्ड-डे, प्रदेश का सबसे घना कोहरा भोपाल में, विजीबिलिटी रही शून्य

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में सोमवार को सर्दी ने और पांव पसार लिए हैं। भोपाल सहित करीब एक दर्जन शहरों में कोल्ड -डे रहा, जबकि भोपाल में प्रदेश का सबसे घना कोहरा छाया रहा। राजधानी में सुबह 6 से 9 बजे के बीच दृश्यता 50 मीटर यानि शून्य रही, जबकि इसके बाद 10 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर पर पहुंची। 10 बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे छटा और दोपहर में मौसम साफ हो गया। घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा। एक उड़ान को डायवर्ट करना पड़ा है। वहीं शताब्दी, राजधानी सहित करीब 30 ट्रेनें 2 से 10 घंटे तक की देरी से भोपाल पहुंची हैं। मौसम केंद्र ने लगातार दूसरे दिन प्रदेश के चार संभागों सहित करीब 10 जिलों में मंगलवार को भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के साथ भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडौरी जिले शामिल हैं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार हिमालय से आ रही हवाओं के कारण तापमान में गिरावट जारी है। अभी सर्दी में और इजाफा होगा। प्रदेशभर की हवा में सुबह के समय नमी की औसत मात्रा अभी 70 से 75 प्रतिशत के बीच बनी है, जिससे कोहरे का असर बढ़ेगा।
रात के पारे में सबसे अधिक गिरावट भोपाल में:
सोमवार को रात के तापमान में प्रदेश में सर्वाधिक गिरावट भोपाल में 3.4 डिग्री की हुई। पारा 7.2 डिग्री रहा, जबकि दिन में 2.8 डिग्री गिरकर 20 डिग्री रहा। इसके अलावा ग्वालियर, रायसेन सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट रही। इसके साथ ही रात के तापमान में भी औसतन डेढ़ डिग्री की गिरावट रही। खंडवा, खरगौन को छोड़कर पूरे प्रदेश में रात का पारा औसत 9 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है।
पचमढ़ी और दतिया में ओस जमी:
पचमढ़ी में रात का पारा 4.6 और दतिया में 5.6 डिग्री रहा, जिससे यहां ओस जम गई। भोपाल में तेज बर्फीली हवाओं से सूखी ठंड जैसा अहसास रहा। इसके अलावा प्रदेशभर में तेज सर्दी ने लोगों को परेशान किया। भोपाल, रायसेन, नौगांव, गुना, पचमढ़ी, सागर, उज्जैन, जबलपुर, खजुराहो सहित करीब एक दर्जन जिलों में कोल्ड-डे रहा, जबकि कई शहरों में कड़ाके की सर्दी का असर बना रहा है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS