भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोल्ड-डे, आज 13 जिलों में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। बुधवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में कोल्ड-डे रहा। जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में बौछारें पडऩे से तेज ठंड रही। नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले दूसरे दिन भी कोल्ड-डे की चपेट रहे। बैतूल में सीवियर कोल्ड-डे रहा। भोपाल में दिन का पारा आधा डिग्री बढ़कर 18 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 6.3 डिग्री कम है। रात का पारा एक डिग्री गिरकर 7 डिग्री रहा है। बुधवार को ग्वालियर में सबसे कम रात का पारा 3 डिग्री गिरकर 4ण्5 डिग्री रहा, जबकि दिन का पारा 15.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 6.3 डिग्री कम है। यहां घना कोहरा छाया रहा। मौसम केंद्र ने गुरुवार तक छतरपुर जिले में सीवियर कोल्ड-डे तथा रीवा, सागर, भोपाल, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार कोहरे और धूप कम खिलने के साथ कहीं-कहीं बौछारें पडऩे से दिन के तापमान में और गिरावट हुई है। इससे बुधवार को कोल्ड-डे के जिलों का आंकड़ा बढ़ा है। पूर्वी मप्र में रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी रही, लेकिन तेज ठिठुरन ने लोगों को परेशान किया।
आज 3 संभाग, 13 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट:
मौसम केंद्र ने गुरुवार को ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के अलावा सतना, पन्ना, भोपाल, निवाड़ी, रायसेन, दमोह, सागर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और खंडवा में कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन का पारा 15,16 डिग्री तक रह सकता है।
इन जिलों में नॉर्मल से 10 डिग्री नीचे रहा पारा:
बुधवार को बैतूल, खंडवा में दिन का पारा क्रमश: 8 और 6 डिग्री गिरकर सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया। यहां अधिकतम तापमान क्रमश: 16.7 और 17.5 डिग्री रहा। बैतूल में सीवियर कोल्ड-डे रहा। राजगढ़, सीधी और दमोह को छोड़कर प्रदेश के शेष सभी जिलों में दिन का तापमान नॉर्मल से 4.5 डिग्री से 8 डिग्री तक कम दर्ज हुआ है। इससे पूरे प्रदेश में कोल्ड-डे रहा है। यहां ध्यान रहे कि पूर्वी मप्र के जबलपुर संभाग सहित ज्यादातर जिलों में हल्के बादलों के कारण रात के तापमान में औसतन एक दशमलव 5 डिग्री तक की बढ़त रहने से तापमान नार्मल से औसतन एक डिग्री अधिक रहा है। बुधवार को जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं हैं। इससे दिन के समय सर्दी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मौसम केंद्र ने गुरुवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और बैतूल जिलों में हल्की बौछारों का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं ग्वालियर जिले में अति घने कोहरे का अलर्ट है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS