jabalpur : मतगणना स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए एहम निर्देश, कर्मचारियों का परिक्षण जारी

jabalpur : मतगणना स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए एहम निर्देश, कर्मचारियों का परिक्षण जारी
X
इस दौरान कलेक्टर ने एनकोर काउंटिंग एप्लीकेशन के परफार्मेंस टेस्ट के लिए आयोजित की गई रिहर्सल का अवलोकन किया। उन्होंने विधानसभावार तैयार कराए जा रहे मतगणना कक्षों में पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया।

जबलपुर ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ कुछ दिन का समय बचा है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी लगातार प्रदेश के हर जिले का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में आज मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के लिए जबलपुर कलेक्टर सौरभ सुमन पहुंचे। जहां उन्होंने जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि प्रांगण पहुंचे और स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया। इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह, जिला पंचायत की सीईओ एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का किया निरीक्षण

इस दौरान कलेक्टर ने एनकोर काउंटिंग एप्लीकेशन के परफार्मेंस टेस्ट के लिए आयोजित की गई रिहर्सल का अवलोकन किया। उन्होंने विधानसभावार तैयार कराए जा रहे मतगणना कक्षों में पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इधर विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर डाले गए मतों एवं डाक मतपत्रों की गणना के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायकों तथा माइक्रो आब्जर्वर को मतों की गणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कर्मचारियों को न सिर्फ व्यावहारिक बल्कि सैद्धांतिक दोनों रूप से प्रशिक्षण दी गई।

मत की गणना के लिए कर्मचारियों को विशेष परिक्षण

बता दें कि 03 दिसंबर को 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी काउंटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू कर दी जाएगी। मत की गणना के लिए प्रदेश के हर क्षेत्रों में कर्मचारियों को खास परिक्षण दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज 28 नवंबर को दो सत्रों में परीक्षण का आयोजन किया गया। पहला सत्र सुबह 10० बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ। इसके पश्चात दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 आयोजित की गई है। इस परिक्षण में अधिकारियों को मतगणना से जुटी हर चीज की जानकारी दी गई। ताकि नतीजे के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।


Tags

Next Story