MP ELECTION 2023: जहां ईवीएम और पोस्टल बैलेट रखे, वहां पर रोज दो बार कलेक्टर करेंगे निरीक्षण, निर्देश जारी

MP ELECTION 2023: जहां ईवीएम और पोस्टल बैलेट रखे, वहां पर रोज दो बार कलेक्टर करेंगे निरीक्षण, निर्देश जारी
X
जिला निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो।

MP ELECTION 2023: भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। राजन ने कहा कि तीन दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन वीसी में निर्देश देते हुए। कहा कि सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। राजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम स्ट्रांग रूम और जिस जगह पर पोस्टल बैलेट रखे हैं, उसका रोज 2 बार सुबह और शाम निरीक्षण करें। ईवीएम स्ट्रांग रूम और पोस्टल बैलेट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

Tags

Next Story