College Admission : 6वें सीएलसी राउंड में 20 हजार छात्रों ने कराए नए रजिस्ट्रेशन

College Admission : 6वें सीएलसी राउंड में 20 हजार छात्रों ने कराए नए रजिस्ट्रेशन
X
प्रदेश के निजी व सरकारी काॅलेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की काउंसलिंगं प्रक्रिया जारी है।

भोपाल। प्रदेश के निजी व सरकारी काॅलेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की काउंसलिंगं प्रक्रिया जारी है। विभाग द्वारा काॅलेजों की करीब 2.97 लाख खाली सीटों के लिए 6वां अतिरिक्त राउंड चलाया जा रहा है। इसमें शुक्रवार को अंतिम दिन तक 20,123 नए पंजीयन हुए हैं, जबकि 61,387 विद्यार्थियों ने चॉइस लॉक की है। बता दें कि प्रदेश के 1,361 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की 9.67 लाख सीटों में प्रवेश के लिए यह काउंसलिंग कराई जा रही है। मुख्य राउंड और पांच सीएलसी राउंड में यूजी-पीजी में 4.72 लाख एडमिशन ही हुए हैं। हाल ही में एमपी बोर्ड की 12वीं के सप्लीमेंट्री का रिजल्ट आया है। ऐसे में इसमें पास हुए करीब 85 हजार विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए विभाग ने छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया है। सीएलसी का छठवां राउंड शुरू किया गया है। इस राउंड में शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग को अंतिम दिन था।

शुल्क का भुगतान 15 सितं बर तक

6वां कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण 28 अगस्त से प्रारंभ किया गया है। आवंटित कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 15 सितंबर तक किया जाएगा। यूजी प्रथम वर्ष और पीजी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 4 सितम्बर तक करा सकते हैं। मेरिट लिस्ट 6 सितंबर को महाविद्यालय की सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाएगी।

अपग्रेडेशन 6 से 12 तक

विद्यार्थी आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान कर आवश्यक होने पर प्रवेश के लिए इच्छित महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के अपग्रेडेशन 6 से 12 सितंबर तक कर सकते हैं।अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान गुणानुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र 13 सितंबर को जारी किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 13-15 सितंबर 2023 की मदद करना होगा।

Tags

Next Story