सतना : ट्रेलर-ट्रैक्टर में भिड़ंत, 2 मजदूर और ड्राइवर की मौके पर मौत

सतना : ट्रेलर-ट्रैक्टर में भिड़ंत, 2 मजदूर और ड्राइवर की मौके पर मौत
X
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर दबे हुए शवों को निकाला। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और ट्रैक्टर में आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 मजदूर और ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर मौत ही गई। वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर दबे हुए शवों को निकाला।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम खुटहा की है, जहां ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसा आज दोपहर का है, जहां जबलपुर की ओर से रीवा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर के बाद ट्रेलर में लोड पाइप में दब जाने से ट्रेलर ड्राइवर और अन्य 2 सवार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर और ट्रेलर का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए संजय गाँधी मेमोरियल अस्पताल रीवा रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक दो लोग मजदूर हैं, जो लॉकडाउन के बाद महराष्ट्र से अपने घर जा रहे थे। बीच रास्ते मे ट्रेलर पर सवार हुए थे। वे बेला तक जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर दबे 3 शवों को निकाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

Tags

Next Story