शिक्षा, विज्ञान के साथ संस्कारों का मेल नई पीड़ी की बढ़ाएगा ताकत

भोपाल। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों का होना आज के समय में अति आवश्यक है। यह कहना है कि आर्थिक रुप से कमजोर स्कूली बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रुप से तैयारी कराने वाले सर ललित सरदाना का। दरअसल, ललित सरदाना एक स्कूल के फाउंडर भी हैं, जिसका नाम सरदाना इंटरनेशन स्कूल है। उनका कहना है कि आज शिक्षा व्यवसाय का रुप ले चुकी है, लेकिन हम सभी बच्चों को विज्ञान, गणित जैसे विषयों की तैयारी स्वयं कराते हैं, ताकि वे आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकें। फिर वे आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे हों या किसी विषय में कमजोर। उनका कहना है कि आज विज्ञान दिवस के अवसर पर मैं सभी बच्चों को यही कहना चाहूंगा कि शिक्षा, विज्ञान के साथ संस्कारों का मेल आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल करेगा। सरदाना सर करीब 26 वर्षोंं से इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए जाने जाते हैं। उनके स्कूल के कई बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में अपनी विशेष रैंक लेकर कई वर्षों से सफल हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS