स्ट्रीट डॉग की नसबंदी कार्य में समय लगने पर कमिश्नर नाराज, जानिए दिए क्या निर्देश

भोपाल। नगर निगम कमिश्नर केबीएस चौधरी कोलसानी ने आदमपुर छावनी में नए बन रहे एबीसी सेंटर में स्ट्रीट डॉग के नसबंदी कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। एबीसी सेंटर के आसपास भूमि को समतल कर पौधरोपण करने के साथ ही पानी के लिए सोलर पंप व बिजली व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आदमपुर छावनी लैंडफिल र्साइट का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने एबीसी सेंटर, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन स्थल सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया।
कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
उन्होंने एबीसी सेंटर के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर स्ट्रीट डॉग की नसबंदी प्रारंभ करने व सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने, पानी की व्यवस्था हेतु नलकूप खनन कराकर सौलर पंप स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन स्थल के समीप की भूमि का समतलीकरण कर वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण हेतु भूमि तैयार करने, श्रेडो मशीन की गति बढ़ाने, प्लास्टिक वेस्ट परिवहन से संलग्न वाहनों की संख्या बढ़ाने व यार्ड क्रमांक 3 के पीछे से प्लास्टिक कचरा शीघ्रता से हटाकर भूमि रिक्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एमपी सिंह व विनीत तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS