सेंट्रल जेल में अंदर-बाहर कड़ी सुरक्षा को लेकर समिति का गठन, 4-16 का एसएएफ गार्ड तैनात

सेंट्रल जेल में अंदर-बाहर कड़ी सुरक्षा को लेकर समिति का गठन, 4-16 का एसएएफ गार्ड तैनात
X
- जेल के अंदर जेल विभाग व बाहर पुलिस कमिश्नरेट रखेगी सुरक्षा व्यवस्था। जेल के ताले, फोन, वॉकी-टॉकी आदि भी बदले गए। साथ ही जेल से हॉटलाइन गांधीनगर थाने से जोड़ी गई।

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जा चुकी है। जिनमें से 6 आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं। इनको लेकर यहां सुरक्षा प्रबंध और कड़े किए गए हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश गृह व जेल मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। जिसके बाद मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में एक समिति गठित की गई है। जिसमें एडीजी जेल समेत डीआई जेल व एसपी जेल शामिल हैं। यह समिति सुरक्षा को लेकर नियमित समीक्षा करेगी। जेल की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाएं जहां जेल विभाग के जिम्मे रखी गई हैं, वहीं जेल के बाहर की सुरक्षा पुलिस कमिश्नरेट भोपाल को सौंपी गई है। इसके निर्देश पुलिस कमिश्नर को दे दिए हैं। जेल की सुरक्षा के लिए 4-16 का सशस्त्र गार्ड एसएएफ का लगाया गया है। साथ ही जेल से एक हॉटलाइन गांधी नगर पुलिस थाना से जोड़ी जा रही है। इसमें नंबर डायल करने की जरूरत नहीं है। बल्कि फोन का चोगा उठाते ही उधर घंटी पुलिस थाने में बजने लगेगी।

गृह व जेल मंत्री डा.मिश्रा ने कहा कि जेल में बंद फांसी की सजा वाले दोषियों के मामले में आज समीक्षा की गई है। साथ ही समिति का गठन किया गया है। यह समिति जेल की उच्च स्तरीय सुरक्षा पर काम करेगी। समिति को इस मामले में समीक्षा नियमित करने को कहा गया है। जैसे इन दोषियों से मिलने कौन आ रहा है, इनके खानपान पर ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने के लिए सेंट्रल जेल की चारदीवारी पर जो इलेक्ट्रिक लाइन है, उसमें करंट चालू किया गया है। इसके अलावा विशेष वॉच टॉवर से अंडा सेल की निगरानी की जा रही है। साथ ही अलावा 104 सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। जेल के ताले, फोन, वॉकी-टॉकी आदि भी बदले गए।

अंदर-बाहर सुरक्षा कड़ी :

यहां बता दें कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के दोषियों में सिमी सरगना मास्टर माइंड आतंकी सफदर नागौरी समेत उसका भाई व अन्य दोषी साथी इस समय भोपाल सेंट्रल जेल में बंद होने के कारण अब सुरक्षा जेल के अंदर के साथ बाहर भी कड़ी की गई है। जिसमें अंदर की सुरक्षा जेल विभाग कर रहा है, जबकि बाहर की सुरक्षा भोपाल पुलिस कमिश्नरेट कर रही है। क्योंकि आतंकी नागौरी अहमदाबाद की साबरमती जेल में सुरंग तैयार करा चुका है, जो वर्ष 2017 में पकड़ी गई थी। इसीलिए नागौर समेत अन्य आतंकियों को भोपाल की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।

-----------

Tags

Next Story