Complaint About Food Adulteration : बिना नाम बताए कर सकेंगे खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत

Complaint About Food Adulteration : बिना नाम बताए कर सकेंगे खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत
X
होटल-रेस्टोरेंट, बेकरी और किराना दुकानों तक खराब और मिलावटी खाद्य सामग्री परोसी जा रही है।

भोपाल। होटल-रेस्टोरेंट, बेकरी और किराना दुकानों तक खराब और मिलावटी खाद्य सामग्री परोसी जा रही है। इसकी जानकारी होने के बाद भी लोग शिकायत नहीं कर पाते हैं। उन्हें नाम के खुलासे और कानूनी प्रक्रिया में उलझने का डर होता है। इसे देखते हुए मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थ के मामलों पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य प्रशासन विभाग ने आम लोगों के लिए एमआईएस (पोशन) शिकायत पोर्टल शुरु किया है। इसके लिए फोन नंबर और ई-मेल जारी गए गए हैं। शिकायत फोन नंबर 0755-2665036 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दर्ज की जाएंगी। इस शिकायत में नाम और पता बताने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, जिसमें शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अफसर होल्ड नहीं कर सकेंगे शिकायत

पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद फूड इंस्पेक्टर इसे होल्ड नहीं कर सकेंगे। पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों और उसमें की गई कार्रवाई की समीक्षा रोजाना मुख्यालय में तैनात अफसर करेंगे। रोजाना तैयार की गई रिपोर्ट आयुक्त खाद्य सुरक्षा और संयुक्त नियंत्रक को सौंपी जाएगी।

मोबाइल फूड लैब से भी कराई जा रही जांच: दुबे

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इन शिकायतों पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करनी होगी। कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन ईदगाह हिल्स में खाद्य सुरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि मोबाइल फूड लैब से भी जांच कराई जा रही है, जिससे लोगों को मिलावट के बारे में सही जानकारी मिल सके।

Tags

Next Story