पंचायत चुनाव में वोट के लिए हर वैध अवैध-तरीका अपना रहे प्रत्याशी, नोट और साड़ियां बांटने की शिकायत

भोपाल। पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले प्रत्याशी नोट के लिए हर वैध और अवैध तरीका अपनाने में जुट गए हैं। कहीं वोट के बदले नोट दिए जा रहे हैं और कहीं साड़ियां देकर भगवान की सौगंध भी ली जा रही है। पंचायतों के लिए पहले चरण का मतदान कल 25 जून को होने वाला है।
अशोकनगर में नोट बांटने की शिकायत
अशोकनगर में जिला पंचायत के वार्ड-2 से चुनाव लड़ रहीं गौरी कृष्णभान यादव के ससुर पर नोट बांटने का आरोप लगा है। इसी वार्ड से चुनाव लड़ने वाले शिकायतकर्ता प्रताप भान सिंह यादव का कहना है कि नोट बांटने वाला वीडियो सामने आया है जो ग्राम बमोरा का है। यह जिला पंचायत के वार्ड-2 में आता है। इसी वार्ड से गौरी यादव चुनाव लड़ रही हैं। उनके ससुर रुपए बांटते दिख रहे हैं। वे 500-500 रुपए के नोट गिनकर लेन-देन की बात कर रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि मैं स्थानीय अधिकारियों के अलावा निर्वाचन आयोग में भी शिकायत करूंगा।
साड़ियां बांटने की पुलिस कर रही जांच
दतिया में साड़ियां बांट कर वोट की जुगाड़ करने का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें साड़ियां बांटते हुए लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया जा रहा है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो ग्राम पंचायत खैरी का बताया जा रहा है। इसमें साड़ियां बांटते प्रत्याशी नजर आ रहा है। मतदाताओं को घर-घर पहुंच कर साड़ियां देकर आशीर्वाद ले रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS