सृजन शिविर का समापन, 25 बालिकाओं ने पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए किया आवेदन

भोपाल। राजधानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सृजन शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। 15 दिनों इस सृजन शिविर में कमजोर वर्ग की नाबालिग बालिकाओं को आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास तथा सुरक्षा, आत्मसुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्हें कॅरियर काउंसलिंग की गई। इस दौरान आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शिविर की करीब 25 बालिकाओं ने आवेदन किए है। जिन्हें भर्ती के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
रोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाएगी
कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय व विशेष उपलब्धि यह है कि एक बच्ची द्वारा भविष्य में बीएससी नर्सिंग करने की इच्छा जाहिर की गई। उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी के कारण बीएससी नर्सिंग नहीं कर पा रही है। उसकी बात सुनकर ग्रीन सिटी अस्पताल के डॉ. सक्सेना ने उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली। उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नरेट की उक्त अनुकरणीय पहल के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। बस्तियों में घरेलु हिंसा व प्रताड़ना कमी नजर आने लगी है। इसके अलावा जागरुकता बढ़ने के कारण निर्भीक होकर महिलाएं और नाबालिग थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रही है। सृजन शिविर के समापन पर पुलिस आयुक्त मुख्यालय विनीत कपूर ने कहा कि जिस तरह का आत्म विश्वास प्रशिक्षण के बाद इन बालिकाओं में आया है, निश्चित ही वे अपने समुदाय में अपनी बस्ती मे एक चेंज एजेंट के रूप में कार्य करेंगी। खुद भी घरेलू हिंसा, यौन शोषण की शिकार नहीं होगी और अपने आसपास घरेलू हिंसा एवं यौन शोषण होने भी नहीं देगी। साथ ही रोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS