तहसीलदार का कंप्यूटर ऑपरेटर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, EOW की कार्रवाई

देवास। जिले के हाटपिपल्या में तहसीलदार के कम्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर नामांतरण के प्रकरण के मामले में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रार्थी ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) उज्जैन को शिकायत की। जिस पर टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
जानकरी के मुताबिक हाटपिपलिया के रहने वाले गणेश जाट का नामांतरण का प्रकरण तहसीलदार के पास विचाराधीन था। गणेश जाट इसको लेकर करीब 5 महीने से चक्कर लगा रहा था। उसके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। चक्कर लगाकर परेशान गणेश जाट ने तहसीलदार के कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन विश्वकर्मा से सम्पर्क किया तो उसने गणेश जाट से 10 हजार रुपए की मांग की साथ ही कहा कि अगर नहीं दिए तो तुम्हारा काम नहीं होगा। तब परेशान होकर गणेश जाट ने 6 जुलाई को उज्जैन ईओडब्ल्यू के एसपी दिलीप सोनी को शिकायत की।
गणेश जाट ने एसपी को शिकायत में बताया कि 3 प्रकरण के निराकरण के लिए तहसीलदार का कंप्यूटर ऑपरेटर 10 हजार मांग रहा है। शिकायत की तस्दीक करने के बाद गणेश जाट को केमिकल लगे 10 हजार के नोट देकर भेजा। गणेश जाट ने गुरुवार को कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन विश्वकर्मा को 10 हजार रुपए दिए तो उसने जेब में रख लिया। जेब में रखते ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने हाथ धूलवाए तो कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ गुलाबी हो गए और चेहरा लाल हो गया।
टीम ने 10 हजार रुपए जब्त करने के साथ जिस पेंट में रुपए रखे थे उसे भी जब्त कर लिया। ईओडब्ल्यू की टीम ने सचिन विश्वकर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया।
तहसीलदार के कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन विश्वकर्मा का कहना है कि गणेश जाट सुबह मेरे पास रुपए लेकर आया था और मैंने उससे किस बात के रूपए को लेकर पूछा तो वह रुपए फेंक कर चला गया। यह सब मुझे फंसाने की साजिश है, मैं अस्थाई कंप्यूटर ऑपरेटर हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS