भोपाल से जाने वाली कई ट्रेनों में नहीं मिल रही कन्फर्म टिकट, मुंबई के लिए करना होगा एक महीने इंतज़ार

भोपाल। कोरोना काल के बाद फिर 2019 जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं। भोपाल से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनों में रिग्रेट जैसे हालात बने हुए हैं। कई मुख्य ट्रेनों में एसी-3 से लेकर स्लीपर श्रेणी तक क्लियर टिकट नहीं मिल रही है। वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनों की भी स्थिति खराब दिखाई दे रही है। दोनों श्रेणियों में 50 से ज्यादा वेटिंग में ही है। साथ ही मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 10 जुलाई तक टिकट न मिलने की स्थिति बरकरार है। रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में जिन ट्रेनों में जरूरत होगी, उनमें मांग के अनुसार अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी की जा रही है।
इन ट्रेनों में कब तक नहीं टिकट
भोपाल से मुंबई जाने वाली तुलसी, पुष्पक, कामायनी, अमृतसर, पंजाब मेल, कुशीनगर और मंगला में 10 जुलाई तक।
भोपाल से दिल्ली जाने वाली जम्मू छत्तीसगढ़, समता, झेलम, पंजाब मेल, आंध्र एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस 4 जुलाई तक।
भोपाल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल-गोरखपुर, कुशीनगर, एलटीटी-गोरखपुर सुपर फास्ट 2 जुलाई तक।
भोपाल से रायपुर जाने वाली विलासपुर छत्तीसगढ़, समता, अमरकंटक एक्सप्रेस 28 जून तक।
भोपाल से पूणे जाने वाली बेंगलुरू झेलम, गोवा, संपरर्क क्रांति, कर्नाटक एक्सप्रेस 25 जून तक।
इन बर्थों के भभर जाने की आशंका
भोपाल से जयपुर, लखनऊ सहित कई स्थानों के लिए जून के अंत तक पांच से सात बर्थ उपलब्ध होनी है। स्थिति को देखते हुए आसार हैं कि यह भी जल्द ही भर जाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह तक इन ट्रेनों में भी रिग्रेट और वेटिंग के हालात है। रेल मंडल की उपयोग कर्ता व सलाहकार समिति सदस्य निरंजन वाधवानी और सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि इस बार की वेटिंग देखकर रेलवे की प्लानिग कुछ कमजोर लग रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS