Congress adiwasi swabhiman yatra: कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा हुई शुरु , 7 अगस्त को होगा झाबुआ में समापन

Congress adiwasi swabhiman yatra: कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा हुई शुरु , 7 अगस्त को होगा झाबुआ में समापन
X
कांग्रेस ने 19 जुलाई से 7 अगस्त आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाल आदिवासियों को साधने की योजना बनाई है ।जिसके लिए 19 जुलाई को इस यात्रा की शुरुआत सीधी जिले के मझौली से हुई।

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख दल हर वर्ग को साधने में लगे हैं। हाल ही में हुए घटनाक्रम से आदिवासी समाज में सत्ताधारी भाजपा के प्रति आक्रोश है। जिसका लाभ कांग्रेस उठाना चाह रही है । जिस क्रम में कांग्रेस ने 19 जुलाई से 7 अगस्त आदिवासी स्वाभिमान यात्रा (Congress adiwasi swabhiman yatra) निकाल आदिवासियों को साधने की योजना बनाई है ।जिसके लिए 19 जुलाई को इस यात्रा की शुरुआत सीधी जिले के मझौली से हुई।

19 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक चलेगी

यह यात्रा(Congress adiwasi swabhiman yatra) 19 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक चलेगी। जिसकी शुरुआत 19 जुलाई को सीधी जिले से हो चुकी है और इसका सलाम समापन 7 अगस्त को झाबुआ में होगा। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टीकम और आदिवासी महिला प्रभाव कांग्रेस अध्यक्ष चंदा सरवटे कर रही है।

समापन झाबुआ में 7 अगस्त को होगा

इस यात्रा के समापन झाबुआ में 7 अगस्त को होगा । उसमें एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कमलनाथ ,दिग्विजय जैसे कांग्रेसी दिग्गज शामिल होंगे । कांग्रेस का कहना है कि आदिवासियों पर हो रहे कथित अत्याचारों को सामने लाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। जिस प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासियों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। वह कांग्रेस नहीं होने देगी और आदिवासियों के स्वाभिमान के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

इन विधानसभाओं मे जाएगी यात्रा

सीधी, धौहानी, ब्योहारी, मानपुर, जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, पारसवाड़ा, बारघाट, लखनादोन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट और झाबुआ विधानसभा को कवर किया जाएगा।

Tags

Next Story