भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत को कांग्रेस ने बताया रहस्मयी, CBI जांच की मांग

भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत को कांग्रेस ने बताया रहस्मयी, CBI जांच की मांग
X
मप्र के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा के मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. व्यापमं घोटाले को लेकर सुर्ख़ियों में रहे लक्ष्मीकांत शर्मा के मौत को कांग्रेस रहस्यमयी बता रही है. कहा ताबड़तोड़ शव पैक करवा कर दिया दाहसंस्कार! मामले को लेकर CBI जांच की मांग की गयी है. पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल. मप्र के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा के मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. व्यापमं घोटाले को लेकर सुर्ख़ियों में रहे लक्ष्मीकांत शर्मा के मौत को कांग्रेस रहस्यमयी बता रही है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने मामले पर CBI जांच की मांग की है.

बता दें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार रात निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे और भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि शर्मा पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा इस मौत को रहस्यमयी बता रहें हैं. उनका कहना है कि लक्ष्मीकांत शर्मा जी सहित 3 लोग एक पारिवारिक विवाह समारोह में संक्रमित हुए थे, 2 ठीक हो गए, ये अस्पताल मुस्कराते हुए पहुंचे थे और अचानक उनकी मौत की खबर, मौत सामान्य नहीं है? उन्होंने यह भी कहा की शर्मा जी ने ये क्यों बोला था कि व्यापमं घोटाले में मैं तो एक मोहरा हूँ! कुछ बोलूंगा तो जान का खतरा है?

कांग्रेस प्रवक्ता ने उनके मौत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सामान्य तौर पर अस्पताल में शाम 6 बजे बाद शव नहीं दिए जाते, क्या जल्दी थी कि ताबड़तोड़ रात 12 बजे शव पैक कर परिजनों को दे दिया, सुबह सिरोंज में दाहसंस्कार भी हो गया! उन्होंने इस रहस्यमयी मौत को CBI जांच में शामिल करने की मांग की.

बताया जाता है की व्यापमं घोटाले में लक्ष्मीकांत शर्मा मुख्य आरोपियों की सूची में आते थें. इस मामले में उनकी गिरफ़्तारी भी हुई थी जिसे लेकर वो सुर्ख़ियों में बने हुए थे. व्यापमं घोटाले की परतें अब खुलने ही लगी थीं की अचानक उनकी मौत हो गयी. माना जा रहा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा के मौत के साथ कई राज दफ़न हो गए.

Tags

Next Story