विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बदले भोपाल सहित 4 जिलों के अध्यक्ष, जानें किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बदले भोपाल सहित 4 जिलों के अध्यक्ष, जानें किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी
X
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है । इससे पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़े फेरबदल किए है । कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल करते हुए 4 जिलो के नए अध्यक्षों की घोषणा की है।

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है । इससे पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़े फेरबदल किए है । कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल करते हुए 4 जिलो के नए अध्यक्षों की घोषणा की है। भोपाल में कांग्रेस ने मोनू सक्सेना को शहर जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही खंडवा ग्रामीण में अजय ओझा और खंडवा शहर में मनीष मिश्रा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इंदौर में कांग्रेस नें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुरजीत सिंह चड्ढा दी गई है।

चार महासचिवों की नियुक्ति

जिलाध्यक्षों के साथ ही कांग्रेस ने चार महासचिवों की नियुक्तियां भी की हैं। भोपाल के निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहे कैलाश मिश्रा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया है। साथ ही, मनोज भारतकर अरविंद बागड़ी और विशाल अग्निहोत्री को भी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है।

Tags

Next Story