कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी धमकी, कहा- 'ट्रैप कराएंगे... कि तुम्हारे आंसू नहीं रुकेंगे'

आगर-मालवा। आगर विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर करने के के मामले में जिला कांग्रेस ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में एसपी कार्यालय के बाहर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने जमकर की नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन को धमकी भी दी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि हम डायरी में नाम नोट कर रहे हैं, आने वाले समय ने हम तुम्हारा इलाज करेंगे, तुम्हें ट्रैप कराएंगे, तीन साल बाद ऐसा इलाज करेंगे कि तुम्हारे आंसू नहीं रुकेंगे।
बता दें विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ 24 नवंबर को बडौद टीआई ने एफआईआर दर्ज कराई थी। विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने एक समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज करने पर तमतमा गये और थाने में पहुंच कर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद उन पर टीआई ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद बडौद टीआई पर कार्यवाही की मांग को लेकर नाराज कांग्रेसियो ने आज प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ पुलिस टीआई ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार बडौद टीआई जतन सिंह मंडलोई ने विधायक वानखेड़े सहित 9 नामजद व करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मंगलवार को विधायक ने बडौद थाने पर समर्थकों के साथ जाकर हंगामा किया था, जिसके बाद उन पर शायकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। गत दिनों विघुत विभाग का अमला बड़ौद क्षेत्र के जयसिंहपुरा विघुत वितरण केंद्र के गांवों में अवैध रूप से मोटरों को जब्त किया था।
इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसिंह तंवर पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण बडौद पुलिस ने विघुत विभाग के जेई उदयभानसिंह किरार की रिपोर्ट पर दर्ज किया था। इस प्रकरण में आरोपित की गिरफतारी के लिए बड़ौद पुलिस सोमवार को गांव पहुंची थी। इसके बाद इसी दिन दोपहर में कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े कार्यकताओं व ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे थे। जहां थानाप्रभारी जेएस मंडलोई से चर्चा की थी। इसी दौरान दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS